top of page
Search
Writer's pictureTritech

डिस्टलरी की सीसीटीवी से होगी निगरानी

शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा राज्य सरकार ने 'ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम' को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है। आबकारी मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि विभाग का काम अब पूर्ण पारदर्शिता से होगा। इसके लिए शराब का उत्पादन करने वाली सभी डिस्टलरी में सीसीटीवी लगवाने के आदेश दिए गए हैं।

इस आदेश के तहत हथीन में गहलब रोड स्थित शराब बनाने वाली डिस्टलरी को भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जाएगा। राज्य मुख्यालय चंडीगढ़ में बैठे अधिकारी डिस्टलरी की गतिविधियों पर सीधे नजर रख सकेंगे। सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं। आबकारी मंत्री ने बताया कि शराब उत्पादन और उसकी गुणवत्ता पर भी नजर रखी जाएगी। नई आबकारी नीति के तहत अब यह तय किया जा रहा है कि डिस्टलरी से निकलने वाली हर बोतल पर नजर रखी जाए। जिससे तस्करी की संभावना समाप्त हो जाए। शराब ठेकेदारों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। ठेकेदारों को अब उपभोक्ता को बिल देना अनिवार्य किया जाएगा। यदि ठेकेदार ऐसा नहीं करता है तो उस पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।



Comments


bottom of page