top of page
Search
Writer's pictureTritech

गोंडा में 450 करोड़ के एथनॉल प्लांट का शिलान्यास

गोंडा में कटरा बाजार के मैजापुर चीनी मिल में 450 करोड़ के एथेनॉल प्लांट के शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब किसान गन्ना के साथ पेट्रोल और डीजल का उत्पादन बढ़ाने में भी मददगार साबित होंगे।

इससे विदेशों में जाने वाला पैसा अब किसानों की जेब में जाने से वह पहले से ज्यादा आत्मनिर्भर भी हो सकेंगे। एथेनॉल प्लांट से क्षेत्र के किसानों क ी खुशहाली के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

उन्होंने बलरामपुर ग्रुप के प्रबंध निदेशक विवेक सरावगी की सराहना की और कहा कि एथनॉल प्लांट के साथ ही 15 मेगावाट बिजली उत्पादन का केंद्र क्षेत्र की तरक्की होगी। जगमगाहट होगी, व्यापार व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रदेश में निवेश करने वालों के साथ हैं।


एशिया का सबसे बड़ा प्लांट बनने से गोंडा का बढ़ा गौरव कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनके लोक सभा क्षेत्र में यह एथेनाल प्लांट एशिया का सबसे बड़ा प्लांट है। तेल के लिए हम लोग खाड़ी देशों पर निर्भर रहते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। देश विदेश में एथेनाल की डिमांड बहुत है और गोंडा एथेनाल के उत्पादन में नाम कमाएगा। इससे जिले का गौरव बढ़ा है।



留言

無法載入留言
似乎有技術問題。請重新連線或重新整理頁面。
bottom of page