top of page
Search
Writer's pictureTritech

इथेनॉल नीति से दिख रहे इंडस्ट्री ग्रोथ के आसार

बिहार की नई इथेनॉल नीति से सूबे में इंडस्ट्री ग्रोथ के आसार दिख रहें है. उद्योग लगाने वाले को यहां पर काफी स्कोप दिख रहा है. इथेनॉल उत्पादन कारखाने लगाने को लेकर राजधानी पटना में मीटिंग बुलाई गई. यह मीटिंग होटल चाणक्य में रखी गई. बिहार के साथ-साथ बाहरी उद्यमियों ने इसमें जोर-शोर से हिस्सा लिया. एमएलसी सच्चिदानंद राय ने भी इस बैठक में भाग लिया.

वहीं, बैठक के बारे में एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा है कि 'बिहार में तीस हजार करोड़ रुपए का निवेश आ रहा है. सौ से अधिक उद्यमियों ने इथेनॉल उत्पादन में अपनी रुचि दिखाई है. मै खुद एक इथेनॉल युनिट लगाने जा रहा हूं. बहुत जल्द ही यह यूनिट शुरु हो जाएगा.'

सच्चिदानंद राय ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के अनुभव की वजह से बिहार में उद्योग लगाने के लिए लोग जुट रहें हैं.



Comments


bottom of page