इथेनॉल उत्पादन को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इसी के तहत सरकार ने 71 इथेनॉल उत्पादन प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दी है. 31 मई 2022 तक इन्हें परमिशन दी गई. आपको बता दें कि नई Interest Subvention स्कीम के तहत ये मंजूरी दी गई है. इन प्रोजेक्ट्स की प्रोडक्शन कैपेसिटी 396 करोड़ लीटर होगी. वहीं बायोफ्यूल पॉलिसी में बदलाव को कैबिनेट से मंजूरी के बाद सरकार ने इथेनॉल ब्लेंडिंग का टारगेट prepone कर दिया है.
पिछले दिनों भी सरकार ने 46 इथेनॉल प्रोजेक्टस को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी थी. फूड और पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन विभाग ने इसको अप्रूव किया. interest subvention स्कीम्स की नई विंडो के तहत इन सबको मंजूरी दी गई. इन परियोजनाओं से देश में 260 करोड़ लीटर से ज्यादा अतिरिक्त एथेनॉल उत्पादन होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि ये अप्रूवल 22 अप्रैल को नोटिफाई की गई नई विंडो के तहत दिया गया.
Comments